अनंता - पार्ट 2

  • 2.9k
  • 1
  • 1.3k

लैंप अभी उस छोटी बच्ची पर गिर पाता .. उसे पहले ही वो लड़की आ कर उस नन्ही सी जान को बचा लेती .. लैंप के गिर ने की आवाज इतनी तेज़ थी की सभी लोगो की नजर अभी वहा पर ही चली जाति हैं.... तभी उस नन्ही सी बच्ची की मम्मी  आती है.. और वो घबराते हुए रोते हुए कहती है .. तारा मेरी बच्ची क्या हुआ?? तुम ठीक तो है कही पर लगा तो नही ..  वो इतना कह कर जिस लड़की ने जान बचाई थी उसकी ओर देखने लगती है .. और कहती है .. thank you so much