राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा - 13

  • 1.7k
  • 591

और हनुमानजी पेड़ो से स्वादिष्ट पके हुए फल तोड़कर खाने लगे।काफी देर बाद वन की रखवाली कर रहे रक्षकों को इस बात की भनक लगी।वह दौड़े हुए आये।उन्होंने वानर जाति के विशाल हनुमानजी को देखा।पहले तो उन्होंने उन्हें धमकी देकर रोकना चाहा।पर जब वह नही माने तो बल प्रयोग किया। हनुमानजी ने उन्हें मारकर भगा दिया।तब वे सब भागकर रावण के दरबार मे जा पहुंचे"महाराज वानर जाति का एक विशाल प्राणी अशोक वन में घुस आया है उसने बाग को तहस नहस कर दिया है"ऐसा कौन आ गया,"रावण ने अक्षय कुमार को और सेनिको के साथ भेजा था।लेकिन अक्षय ही