प्यार बेशुमार - भाग 9

  • 1.5k
  • 753

अब आगे,सीरत अभी टेरेस पर जाने ही वाली थी की उसे पियानो की आवाज आई । वो अभी इस वक़्त तीसरी मंजिल पर थी सढ़ियों के दूसरी तरफ मुड़ कर एक बड़ा सा हॉल था जिसे शीशे का वाल लगा हुआ था पर वो फुल्ली कवर था अंदर की और पर्दे ब्लैक और क्रीम कलर के लगे हुए थे ।सीरत ने अपने कदम उस तरफ बढ़ा दिए दरवाजे को साइड किया और अंदर आ गयी । अंदर लाइट की हल्की हलकी रौशनी थी । एक साइड दिवार पर बड़ी सी पेंटिंग लगी हुई थी । उसी के दूसरी साइड दिवार