आपकी यादें..

(483)
  • 5.1k
  • 1
  • 1.5k

मैने सिर्फ सुना था आज तक लेकिन आज पहली बार महसूस भी हुआ है .....दिल में बेचैनी और कुछ दर्द सा महसूस हुआ है ऐसा नहीं है सिर्फ आज ऐसा हुआ है जब से वो अंजाना सा शक्स मेरे दिल में और दूर रहते हुए पास रहने लगा है.....तभी से आंखों में बिना सावन के ही बरसात होने लगा है ....कभी सोचा नहीं था मैने कोई मेरे लिए इतना खास होगा ....उसे परेशान देखकर मेरी आंखें बेतहासा रोएगा......उसे कोई तकलीफ न हो बस खुश होने का और खुश रहने का वजह हमेशा पास हो ।हां ! वो  मेरे लिए बहुत