My Wife is Student ? - 1

  • 7.1k
  • 3
  • 4.3k

एक लड़की अभी खिड़की के पास खड़ी खड़ी कुछ सोच रही थी .. असमान में बेहद ही प्यारा सा moon चमक रहा था. जो उसकी रोशनी से बेहद ही प्यारी लाइट अपने आसपास के वातारण में नई ऊर्जा भर रहा था .... तभी पीछे से उसकी मम्मी आती हैं.. और वो कहती  हैं.. स्वाति .. स्वाति .. क्या कर रही हो?? यह पर क्यों खड़ी हो??? स्वाति एक १९ साल की लड़की .. जो दिखने में बेहद ही प्यारी और खूबसूरत हैं.. उसकी आंखे काली काली और उसके बाल पवन के लहरे के साथ इस लहरा रहे थे उसकी ये पतली