अलौकिक प्रेम कथायें - 6

  • 1.1k
  • 391

लिलिथ – अ डेविल फेयरी लेखक:–सोनू समाधिया ₹सिक एक समय की बात है, जब धरती और आकाश का मिलन होता था, और इंसानियत की कहानियाँ फलक पर लिखी जा रही थीं। चाँद का अंधेरा पक्ष, जिसे कोई नहीं देख पाता था, वहाँ एक रहस्यमयी परी का निवास था। उसकी सुंदरता अद्भुत थी, परंतु उसकी आत्मा में शैतानी भावनाएँ भरी हुई थीं। इस परी का नाम था "लिलिथ"।लिलिथ अपने जादुई आकर्षण से पुरुषों को फंसाने का काम करती थी। उसका हर कदम एक जाल बुनता था, और उसकी आँखों में एक अदृश्य मंत्र था, जो किसी को भी उसकी ओर खींच लेता। उसके