90=== मनु की बात सुनकर सब एक दूसरे के चेहरे ताकने लगे| रेशमा के चेहरे पर कुछ उदासी सी उतरी जिसे आशिमा ने तुरंत ही भाँप लिया और बोली; “ठीक है भाई, आपके सुझाव पर विचार किया जा सकता है, बस शर्त है कि बूआओं को उनके अधिकार से वंचित न किया जाए! क्यों माई लॉर्ड---? ”आशिमा ने मम्मी जी यानि सास की ओर इशारा करके कहा| “सौ प्रतिशत सत्य है बालिके ! ” आशिमा की सास क्या थीं उन सबकी दोस्त ही बन गईं थीं | समय आने पर वे बच्चों में बच्ची बन जातीं और ज़रूरत पड़ने पर