नक़ल या अक्ल - 79

  • 882
  • 378

79 खून   गाड़ी में ही दोनों के हाथ और मुँह बाँध दिए गए हैं,  अब गाड़ी शहर से दूर एक इंडस्ट्रियल उधोग के पास आकर रुक गई I जहाँ दूर दूर तक सिर्फ फैक्ट्री ही हैI उन दोनों को भी पकड़कर एक फैक्ट्री में  लाया गया और फिर एक कमरे में बंद कर दिया गयाI बंद करने से पहले, उनके हाथ और मुँह खोल दिए और फिर दोनों की खूब पिटाई हुई और तलाशी लेने पर उनकी जेब से वो सबूत के पेपर निकले, जिन्हें लेकर वह जगदीश के घर से निकले थेंI दोनों अधमरे से वहाँ पर पड़े