नक़ल या अक्ल - 78

  • 1k
  • 417

78 किडनैप   मुरलीधर ने दोनों को गौर से देखते हुए कहा, “हाँ अब बताओ, तुम यहाँ क्या कर रहें हो और मुझसे क्या काम  है?”   निहाल ने अब जवाब दिया, हमें इस जगदीश के घर जाना है।   पर क्यों? वह हैरान है।   क्योंकि मुझे लगता है, इस आदमी का पेपर लीक में बहुत बड़ा हाथ है। यह सुनकर उसे मानो झटका लगा, “नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई  है, ऐसा कुछ  नहीं है। यह तो बहुत शरीफ आदमी है, हमारी  चुनाव में  बहुत मदद कर रहें हैं।“   मुरली चाचा जो भी है, आप हमारी मदद कर