नक़ल या अक्ल - 76

  • 1k
  • 468

76 कौन है गुनाहगार   सुनील की यह बात सुनकर सब सकते में आ गए, अब निर्मला ने उसकी आँखों  में  झाँकते  हुए पूछा,   बोलो !!! मैं सुन रही हूँ।   सुनील ने बिरजू और निहाल को देखा, फिर निर्मला की आँखों  में  देखता हुआ बोला,  “एक रात  के लिए अपनी बहन  सोना को मेरे पास भेज दें।“ निर्मला की गुस्से में  आँखे  लाल  हो गई तो वही निहाल ने उसकी गर्दन  दबाते  हुए कहा, “अपनी गन्दी  जुबान से सोना का  नाम मत लियो और हाँ  तलाक  तो तू  देगा, अगर तुझसे पेपर पर साइन   न करवाए तो मेरा