नक़ल या अक्ल - 75

  • 1.1k
  • 408

75 तलाक   निहाल रिमझिम और  नंदन पेपर लीक के  बारे में ही बात कर रहें है,   लेकिन मेरी लोमड़ी  हम कैसे अपने और दूसरों के लिए इंसाफ लेंगेІ नंदन ने पूछा৷   वही मैं सोच रहा हूँ, तभी सोमश  भागता हुआ आया, उसे हाँफते  देखकर  निहाल ने कहा,   “भाई, सांस  तो लें लें।৷”   निहाल भाई! मैं राजवीर की बात सुनकर  आ रहा हूँ,   क्या मतलब??? अब उसने उसे सारी बात  उन तीनों बता दी ।৷   नन्हें ने कुछ सोचते हुए कहा,” चलो !!! राजवीर कुछ तो काम आया, लेकिन इस दिनेश तक कैसे पहुँचेंगे।৷