अधूरा जंगल एक रहस्य_भाग-३

  • 2.5k
  • 1.4k

इस भाग में जानिए उसे गुड़िया की शक्ति क्या है....गुड़िया की शक्तिकुएँ के अंदर का अंधकार ऐसा था कि तीनों दोस्तों को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। ठंडी और चिपचिपी दीवारों को छूने पर उन्हें ऐसा लगा जैसे वे किसी जिंदा चीज़ के भीतर फँसे हों। उनकी साँसें भारी हो गई थीं और दिल की धड़कनें तेज़। अरुण ने टॉर्च जलाने की कोशिश की, लेकिन वह काम नहीं कर रही थी। निधि के हाथ में अब भी वह गुड़िया थी, जो उसे और भी ज्यादा अजीब लगने लगी थी। गुड़िया की आँखें अब अंधेरे में चमक रही थीं, और