तिलिस्मी कमल - भाग 25

  • 1.4k
  • 1
  • 708

इस भाग को समझने के लिए इसके पहले से प्रकाशित सभी भाग अवश्य पढ़ें ............राजकुमार के शरीर मे वह भुजा तेजी से कसाव करते हुए पानी के अंदर घसीट रही थी । राजकुमार का पानी के अंदर दम घुटने लगा । तभी अचानक  राजकुमार के शरीर से आरीदार चकरी अस्त्र निकल आये और भुजा को काट दिया ।राजकुमार को मुसीबत में देखते हुए वनदेवी की जादुई शक्ति आरीदार चकरी स्वयं प्रकट हो गयी थी । राजकुमार की रक्षा करने के लिए ।राजकुमार का शरीर जैसे कसाव से छूटा वैसे ही राजकुमार तेजी से पानी के सतह पर पहुंचा और सांस