तिलिस्मी कमल - भाग 24

  • 1.3k
  • 636

इस भाग को समझने के लिए इसके पहले से प्रकाशित सभी भाग अवश्य पढ़ें ...........................राजकुमार तिलिस्मी महल के जिस कक्ष में उपस्थित था उस कक्ष से बाहर निकलने के लिए कोई रास्ता नही दिख रहा था।तभी राजकुमार की नजर दीवार कोने में बनी एक खूंटी पर गई जो नीचे की ओर मुड़ी हुई थी।खूँटी के नीचे चारो जानवर गाय , हाथी , घोड़ा और शेर के चिन्ह बने हुए थे। राजकुमार धरमवीर के दिमाग मे तरह - तरह के विचार उत्पन्न होने लगे , क्योकि इसी तरह के चित्र  कमरे के चारो दीवार में बने है।राजकुमार धर्मवीर चित्रों के बारे