तिलिस्मी कमल - भाग 23

  • 975
  • 474

इस भाग को समझने के लिए इसके पहले से ही प्रकाशित सभी भागों को अवश्य पढ़े .......... कल्कि राजकुमार को बेहोश करके महायोगिनी के जलमहल में ले आया । इसके बाद कल्कि राजकुमार को होश में लाया और उसको बंधक बनाकर महायोगिनी के सामने लाकर खड़ा कर दिया । और फिर महायोगिनी से बोला - " स्वामिनी यह राजकुमार धरमवीर है जो आप को कुछ बताना चाहता है । इसलिए इसे मैं बंधक बनाकर तुम्हारे पास ले आया हूँ । "महायोगिनी कल्कि को गुस्से से चिल्लाते हुए बोली -" अरे नालायक , इसे तू बंधक बना कर नही लाया बल्कि