तिलिस्मी कमल - भाग 20

  • 1.1k
  • 546

इस भाग को समझने के लिए इसके पहले से प्रकाशित सभी भाग अवश्य पढ़ें......….................राजकुमार लाल पहाड़ी से उत्तर दिशा की ओर उतरने लगा । थोड़ी देर बाद राजकुमार लाल पहाड़ी से उतरकर जलाशय के नजदीक पहुंच गया । जो सागरिका का निवास स्थान था।राजकुमार जब जलाशय के पहुंचा था । तब जलाशय के पानी का रंग लाल था । राजकुमार जलाशय में तभी प्रवेश कर सकता था जब जलाशय के पानी रंग नीला हो ।राजकुमार जलाशय के किनारे बैठकर पानी को नीले रंग में बदलने का इंतजार करने लगा । राजकुमार को बैठे काफी देर हो गए लेकिन पानी का