नरभक्षी आदमी - भाग 3

  • 2.6k
  • 1.5k

अन्तिम संघर्ष पर.........समय बीतता गया, और काली वन में एक अस्थायी शांति लौट आई थी। लेकिन गाँव के बुजुर्ग जानते थे कि यह शांति धोखा थी। महादेव की बहादुरी ने नरभक्षी आदमी की शक्ति को कमजोर किया था, लेकिन उसे पूरी तरह खत्म नहीं किया था। वे जानते थे कि जब तक उस आत्मा का पूरी तरह से नाश नहीं हो जाता, काली वन के गाँव पर खतरा मंडराता रहेगा।कुछ सालों बाद, महादेव की बेटी, देवी, जो बचपन से ही तंत्र-मंत्र और जादू-टोना सीख रही थी, अब बड़ी हो गई थी। उसने अपने पिता की मौत के बाद उनकी किताबों