राज घराने की दावत..... - 6

  • 2k
  • 695

"हमारी देखा देखी मे तो यह हमारे लड़के भी डंट जाएंगे और थोड़ा और ज्यादा खाना खा लेंगे""क्या करूं मैं क्या करूं???""हां एक विचार आया एक बार में रानी साहिबा से कह कर देखता हूं ""कहीं बुरा तो नहीं मान जाएंगी???""नहीं नहीं एक बार कह कर देखता हूं"यह सोचकर मतकु राम खड़ा हो जाता है और कहता है कि "रानी साहिबा मुझे आपसे एक बात कहनी है क्या इजाजत है!!"रानी साहिबा:-"हां हां पंडित जी कहिए क्या बात हैक्या  किसी वस्तु की कमी रह गई या खाने में कुछ कमी है???मतकू राम :-"नहीं नहीं महारानी साहिबा कोई कमी नहीं है ना