स्त्री २ - फिल्म समीक्षा

(12)
  • 4.8k
  • 1.6k

फिल्म आलोचना ;स्त्री २: भारतीयों का आइना : अंधविश्वास और बेवकूफी का संगम____________________________आपसे कहा जाए आपके शहर के पास एक भूतनी रहती है !!और वह पुरुषों को उठाती है? फिर और यह भी कहा जाए फेसबुक और व्हाट्सएप चलाती भारत की जनता से की सरकटा भूत भी है जो आधुनिक लड़कियों को, जो आधुनिक कपड़े पहनती हैं, सिगरेट कभी कभी बीयर पी लेती हैं, दोस्ती करती हैं, को उठाकर ले जाता है।तो क्या कहेंगे आप? मिशन मंगल कर रहा भारत, बुलेट ट्रेन चला रहा भारत और कंप्यूटर, सिलिकॉन वैली, साइबर सिटी वाला भारत है या अंग्रेजों के भी पहले वाला