महिला डॉक्टर दोस्ती और रहस्य - भाग 2

  • 2.8k
  • 1.4k

अंतिम मुक़ाबला निधि ने इस सच्चाई को जानने के बाद अजय का सामना करने का फैसला किया। उसने उसे अस्पताल में ही रोककर सारी सच्चाई का पर्दाफाश किया। अजय ने अपने गुनाहों को कबूल कर लिया, लेकिन कहा कि वह अपने मकसद में सफल होगा क्योंकि निधि अब रोहन पर भरोसा नहीं कर सकती। लेकिन निधि ने अजय को गलत साबित किया। उसने अपने पति रोहन के सामने सारी सच्चाई बताई। रोहन ने अपनी गलतियों को स्वीकार किया और कहा कि वह अतीत को भूलकर नए सिरे से जीवन की शुरुआत करना चाहता है।सस्पेंस का अंतअजय को पुलिस के हवाले कर दिया