साथिया - 138

  • 993
  • 495

दस दिन के खूबसूरत ट्रिप के बाद अक्षत सांझ   ईशान  और शालू वापस घर आ गए। घर वालों ने दोनों और दोनों जोड़ों का खूबसूरती से स्वागत किया और उसके बाद सब अपने-अपने काम में लग गए। शालू  ने ईशान के साथ ऑफिस ज्वाइन कर लिया तो वहीं अक्षत ने वापस से कोर्ट जाना शुरू कर दिया वैसे ही उसकी इस दौरान बीच-बीच में काफी लंबी छुट्टियां हुई थी। अक्षत चाहता था कि  सांझ भी हॉस्पिटल ज्वाइन कर ले पर अभी साँझ  नहीं चाहती थी। हमेशा से परिवार से  अलग  रही थी। अनाथों की तरह रही थी तो उसे परिवार का प्यार मिल