साथिया - 130

(50)
  • 4.1k
  • 1.6k

सभी आरोपियों को पुलिस वापस ले गई और अक्षत तुरंत वहाँ मौजूद अपने साथी वकील के कैबिन की तरफ भागा जहाँ अबीर सांझ को लेकर  गए थे। अक्षत जैसे ही  रूम में दाखिल हुआ नजर  अबीर के कंधे से  सिर  टिकाए  बैठी सांझ  पर गई जिसकी आंखों से आंसू निकल रहे थे। अक्षत ने गहरी सांस ली और उसके पास आकर उसके कंधे पर हाथ रखा तो  सांझ  ने  भरी आंखों से अक्षत को देखा और एकदम से उससे लिपट गई और उसका रोना तेज हो गया। अबीर  ने उसके सिर पर हाथ रखा और फिर अक्षत के कंधे को थपका  और  कैबिन  से बाहर