वो डरावनी चुड़ैल - 5

  • 3k
  • 1.3k

पहले बच्चे और अब जवान। क्या हो रहा हैं।फिर से एक सभा बुलाई गई और सबसे उनके विचार मांगे गए।लेकिन किसी के दिमाग में ये नहीं आ रहा था की उस बुजुर्ग को ढूंढा जाए और उनसे पूछा जाए कि क्या और कैसे किया जाए।सबके आंखों में डर था और चेहरे उतरे हुए थे।लोग सोच में पड़े थे के क्या होगा आगे कैसे उसे रोके और अगर कोई रोकने की कोशिश करेगा तो वो मारा जाएगा।तभी एकदम से गोलू बोल पड़ा  वो बुजुर्ग। वो बुजुर्ग याद आया जिसने कहा था के वो आएगी। तुम लोग एक दिन मुझे ढूंढोगे।उस बुजुर्ग