राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा - 11

  • 1.4k
  • 420

और बाली बाण लगते ही गिर पड़ा"राम तुंमने मुझे धोखे से मारा है।बाली ने राम को काफी कुछ कहा था।राम ने लक्ष्मण को बाली के पास राजनीति की शिक्षा लेने के लिए भेजा था।बाली की मौत के बाद राम ने सुग्रीव का राज्याभिषेक किया था।राजा बनने के बाद सुग्रीव बोला,"अब मेरा सबसे पहला कर्तव्य है।माँ सीता की खोज करनासीता की खोज के लिए चार दल बनाये गए थे।ऐसा इसलिए किया गया ताकि सीता का पता जितनी जल्दी हो सके लगया जा सके। और इन चारों दलों को चार दिशा में भेजा गया था।दक्षिण दिशा में जामवंत, हनुमान व अंगद को