जापान की जीवन-शैली

  • 2.4k
  • 1k

जब हम किसी नए देश में थोड़े समय के लिए जाते हैं तो आमतौर पर यह पर्यटक के रूप में होता है. हम कुछ दिन होटल में ठहरते हैं और वहां के मुख्य स्थलों को देखते हैं. इस प्रक्रिया में उस देश की संस्कृति, इतिहास और जीवन शैली, आदि की एक छोटी सी झलक हमें मिल जाती है. दूसरी ओर, जब हम वहाँ कुछ लम्बे समय के लिए घर लेकर रहते हैं, तो हमें वहाँ के रोजमर्रा के जीवन को और नज़दीक से देखने समझने का अवसर मिलता है. मैंने जापान को दोनों रूप में देखा है। इस लेख में मैं जापानियों के जीने का अंदाज़, उनके कुछ अनूठे रीति रिवाज आदि की चर्चा करूँगा।