सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग -१०

(142)
  • 2.7k
  • 1.5k

बचपन की दोस्ती कहते हैं कि जवानी में प्यार में बदल जाता है हां मगर जब दोनों तरफ प्यार हो तो एक तरफा प्यार कभी सफल नहीं हो सकता है नाकामी मिलती है।संजना आखिर क्या करेगी अपना सब कुछ छोड़ कर वो विक्की के पास वापस जाएगी क्यों जब मैंने अपनी प्यार की भीख मांगी थी तो कैसे विक्की ने जाने को कहा।आज पच्चीस साल बाद भी ऐसा लग रहा है कि मैं विक्रम सिंह शेखावत को चाहती हुं।विक्की मुझे सह नहीं सकता है।पर मैंने किसी को वादा किया है तो जाना होगा।।संजना ने जल्दी से अपना एयर टिकट बुक