स्वातंत्र्यवीर सावरकर - फिल्म समीक्षा

  • 2.3k
  • 732

फिल्म समीक्षा - स्वातंत्र्यवीर सावरकर   “  स्वातंत्र्यवीर सावरकर “ इसी वर्ष मार्च के महीने में रिलीज हुई हिंदी भाषा की फिल्म है  .  आजकल की पीढ़ी भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वालों में महात्मा गाँधी , जवाहर लाल नेहरू और कुछ हद तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में  कुछ जानती होगी  पर विनायक दामोदर सावरकर के बारे में नहीं जानती होगी  या बहुत कम ही सुना होगा  . BJP शासन काल में नेताजी और वीर सावरकर का नाम अब  सुना जाता है  . वैसे स्वतंत्रता संग्राम में वीर सावरकर का अच्छा योगदान रहा था हालांकि कुछ