तिलिस्मी कमल - भाग 7

  • 1.8k
  • 1
  • 1k

इस भाग को समझने के लिए इसके पहले से प्रकाशित सभी भाग अवश्य पढ़ें ----------------------कपड़े के पीछे किसी इंसान का नही बल्कि एक लोमड़ी का चेहरा था । उस लोमड़ी ने अपनी थूथनी उठाकर राजकुमार की ओर देखा और जादूगरनी से इंसानी आवाज में कहा - " मां .... राजकुमार मुझे देखकर डर क्यो गए ? क्या मैं सुंदर नही हूँ ? "जादूगरनी ने आगे बढ़कर लोमड़ी को प्यार करते हुए कहा - "  नही बेटी यह डरा नही है  बल्कि तुम्हारी सुंदरता देखकर चकित रह गया है । इस राजकुमार से अच्छा और कोई नही हो सकता है इसलिए