भीगी भीगी इच्छाओं का मनो विज्ञान

  • 2.2k
  • 825

मानसून वाली भीगी भीगी इच्छाओं का मनोविज्ञानरामलाल को रेग्रेशन मे जाने कि इच्छा थी यानी कि उस समय मे  अवचेतन रूप से जाना जब वो कम  से  कमतर उम्र का था और  भावनाओं का सिर्फ उफान ही होता था, कुछ किसी से कह पाने की हालत नही थी। वो भावनाएं भी ऐसी कि बोल न पाओ, दिखा न पाओ, बस अंदर ही अंदर घुटते रहो।       रामलाल को अपने बचपन और किशोरावस्था की यादें बहुत सताती थीं। वह अक्सर सोचता था कि काश वह उन दिनों में वापस जा सकता, जब उसकी उम्र कम थी और भावनाओं का सैलाब