तिलिस्मी कमल - भाग 4

  • 2.4k
  • 1.5k

इस भाग को समझने के लिए इसके पहले से प्रकाशित सभी भाग अवश्य पढ़ें .....  लोमड़ मानव राजकुमार को देखकर गुर्राते हुए कहा - " पहले मुझसे तो मिलो मूर्ख मानव । " इतना कहने के बाद लोमड़ मानव ने राजकुमार पर छलांग लगा दी । राजकुमार सावधान था । वह वैशाली का हाथ छोड़कर फुर्ती से एक तरफ हट गया ।और अपनी तलवार म्यान से निकाल ली ।लोमड़ मानव का वार खाली चला गया । उसने दोबारा राजकुमार पर छलांग लगाई । अबकी राजकुमार ने अपनी तलवार आगे कर दी । तलवार लोमड़ मानव के सीने के पार हो गई