71=== मनु की टाँगें दो नावों के बीच में फँसी हुई थीं| एक ओर दीना अंकल की परेशानी तो दूसरी अनन्या की गर्भावस्था का गंभीर व चुनौतीपूर्ण समय!वह सोचता कि उसे सबके साथ ही न्याय करना होगा लेकिन कैसे? इसका उत्तर उसके पास नहीं था| इसका परिणाम यह हो रहा था कि मनु रातों को चैन की नींद नहीं सो पाता था| आज भी वह अपने कमरे में करवटें बदल रहा था, दो के घंटे बजे और पूरे वातावरण में पसर गए| इन घंटों की तो उन्हें आदत पड़ गई थी लेकिन आजकल उनींदी अवस्था में घंटों की आवाज़ कुछ