दर्द दिलों के - 11

  • 2.2k
  • 864

अभी तक हमने देखा कि अरनव के घर पर टेंशन का माहौल है। उसके आगे ........धनजय सिंह और शेर सिंह पार्टी ऑफिस में बैठे हुए होते है।तभी पार्टी के हेड मेम्बर बोलते है देखिए धनजय सिंह जी हम आपकी बहुत इज्ज़त करते है लेकिन आप भी तो जानते है आपके बेटे के कारनामे पूरे शहर में गूंज रहे हैं और ऐसे में आपके बड़े बेटे को MP की टिकट देना मुनासिफ नहीं लगता । अपोजिशन वाले इस मुद्दे को जरूर उठाएंगे। अरे शर्मा जी आप भी कैसी बातें कर रहे है । अरनव बच्चा है अभी ।अब गलतियां भी तो बच्चों