परम्परा या विज्ञान बताओ?

  • 2.6k
  • 1
  • 954

 यत भवतः अस्ति, तत् भवताः आगच्छति।।What belongs to you ,comes to you..पूर्ण रुप से विज्ञान पर आधारित हैं - जाने कुछ परम्पराओं के वैज्ञानिक तर्क l*.*1- कान छिदवानें की परम्परा :-**************************भारत में लगभग सभी धर्मों में कान छिदवाने की परम्परा है।*वैज्ञानिक तर्क -*दर्शनशास्त्री मानते हैं कि इससे सोचने की शक्त‍ि बढ़ती है,जबकिडॉक्टरों का मानना है कि इससे बोली अच्छी होती है और कानों से होकर दिमाग तक जाने वाली नस का रक्त संचार नियंत्रित रहता है।*2- माथे पर कुमकुम/तिलक :-*************************महिलाएं एवं पुरुष माथे पर कुमकुम या तिलक लगाते हैं।*वैज्ञानिक तर्क -*आंखों के बीच में माथे तक एक नस जाती है।कुमकुम