64=== “पापा”आशी ने अचानक ही एक मेल अपने पिता के सामने खोलकर रख दिया| “क्या है?”उदासीन स्वर में उन्होंने पूछा| “देखिए, फ्रांस से मेल आया है, मुझे इसी हफ़्ते अपने प्रॉजेक्ट का काम पूरा करने जाना होगा| ”उसने मेल उनके सामने रख दिया था| “कितने दिन का काम है?” “छह महीने से लेकर एक साल तक में हो जाएगा---”वह बड़ी खुश व उत्साहित दिख रही थी| यह उसका वही प्रॉजेक्ट था जिस पर वह लंबे समय से काम कर रही थी| “मनु से तो बात करो---”उनका मूड खराब हो रहा था| जो थोड़ी बहुत आशा उनके मन में थी, उस