शून्य से शून्य तक - भाग 63

63=== डाइनिंग टेबल के ठीक सामने उनके मम्मी-पापा की तस्वीर लगी हुई थी| जब मनु उस दुर्घटना के बाद दीना अंकल के साथ घर पर रह रहा था उन सबने मिलकर न जाने मम्मी-पापा की कितनी तस्वीरें चुनकर पूरे घर में लगा दी थीं| बच्चों को लगता जैसे मम्मी-पापा उनके साथ हर पल हैं|  दोनों के सामने गरम फुल्के आ चुके थे, जैसे ही मनु ने अपनी रोटी का पहला टुकड़ा तोड़ा, उसकी दृष्टि मम्मी-पापा की तस्वीर पर पड़ी| उसे लगा वे उससे पूछ रहे हैं कि क्या उसे मालूम है कि दीना अंकल ने खाना खाया या नहीं?उसके हाथ