प्यार बेशुमार - भाग 5

  • 3.6k
  • 2k

दूसरी तरफ,"हाँ बेटा बस हम यहाँ से चल दिए है पहुंच जायेंगे 3:00 बजे तक तो तुम ड्राइवर को भेज देना",  सुरेश जोशी ने नितिन से कहा ।"नो, डैड मै खुद आपको पिक करने आ रहा हू", नितिन ने कहा ।"ओके मै फिर एयरपोर्ट पहुंच के कॉल करता हू", सुरेश जोशी ने फ़ोन रखते हुए कहा ।प्रशांत ने सीरत को एयरपोर्ट पर छोड़ दिया ।काव्या और उसका परिवार  बाहर आ गया था । सीरत भाग कर लगभग चीखते हुए काव्या को कस कर गले लगा लिया ।काव्या ने कहा, " मुझे लगा नहीं था तू आएगी ।"सीरत ने दाँत दिखाते