डा. आशा पथिक का रचना संसार - पाठकीय प्रतिक्रिया

  • 1.7k
  • 552

पाठकीय प्रतिक्रिया डा. आशा पथिक का रचना संसार यशवंत कोठारी आशा शर्मा की लेखकीय दुनिया से रूबरू होने का मौका  मिला .  वे आशा पथिक नाम से लेखन करती हैं .लगभग तीस वर्षों  के बाद आशा अपनी किताबों के साथ मिलने आई ,आशा आयुर्वेद संसथान में  छात्रा रह चुकी है .बाद में नौकरी घर परिवार में व्यस्त हो गयी . आशा से लम्बी बातचीत हुई .उनकी निम्न पुस्तकों पर भी बात हुई . १-संवेदना के पथ २-रिश्तों की डोर ३-मोक्ष द्वार ४-आद्या कि करुण पुकार ५-आयुर्वेद चिकित्सा सार आशा अपना यू ट्यूब  चेनल चलाती है और चिकित्सा सलाह देती हैं