बड़ी माँ - भाग 12 (अंतिम भाग)

  • 2.6k
  • 1
  • 1.2k

12 अब तक दोपहर के दो बज चुके थे। सूरज बढ़ के पुराने पेड़ की  विशाल टहनियों के पीछे लुका-छुपी करने लगा था और छाया वृक्ष से भी लम्बी होने लगी थी। इसलिए सर्दियों की धूप में बैठकर जो आनन्द का अनुभव हो रहा था, वह कुछ फीका पड़ने लगा था। रामू काका एक बजे से ही डाक बंगले से निकलकर बार-बार नदी की ओर झाँक रहा था। अभी तक साहिब लोग वापिस क्यों नहीं आए? खाना खाने का समय हो रहा है। अगर खाना बना दिया और वे नहीं आए तो पड़ा-पड़ा ठंडा हो जाएगा। उसे स्वयं भी भूख