पूर्णिमांजलि काव्य संग्रह

  • 1.9k
  • 624

पुस्तक समीक्षा"पूर्णिमांजलि" काव्य संग्रह******************* ️ समीक्षक - सुधीर श्रीवास्तव गोण्डा उत्तर प्रदेश गतवर्ष जब आ.डॉ पूर्णिमा दीदी के काव्य संग्रह " * पूर्णिमांजलि* का विमोचन समारोह हो रहा था, तब निश्चित अनुपस्थित के बावजूद आत्मिक सुकून का अहसास हो रहा था। तब से इस संग्रह के बारे में कुछ तो लिखने की इच्छा थी, मगर कुछ अपरिहार्य कारणों से संभव न हो सका। .... और अंततः आज वह समय आ ही गया।जब मुझे अपने कुछ विचार रखने का दुस्साहस कर रहा हूंँ। क्योंकि अपने वरिष्ठों के सृजन की समीक्षा हमेशा ही असहज करता है। फिर भी इस दुस्साहस का एक