पाठकीय प्रतिक्रिया

  • 2.2k
  • 537

पाठकीय प्रतिक्रिया पर्दा न उठाओ –सफल व्यंग्य रचनायें यशवंत कोठारी   पर्दा  न उठाओ नाम से आत्मा राम भाटी का नया व्यंग्य संकलन आया है .भाटी  खेल पत्रकारिता में एक जाना पहचाना नाम है ,उनके इस व्यंग्य संग्रह को पढ़ कर लगा  कि वे व्यंग्य के क्षेत्र में भी कमाल कर सकते हैं.पिछले दिनों उनको जयपुर में सम्मानित किया गया तो उनसे बातचीत हुई.उनकी पुस्तक भी तभी मिली.पढ़ी .पुस्तक पर व्यंग्य के महारथियों के आशीर्वचन है जो बताते हैं की भाटी का लेखन काफी आगे जायगा .मैं भी इन सम्मतियों से सहमत हूँ. भाटी  के विषय आम आदमी के विषय