इश्क दा मारा - 13

(296)
  • 4.9k
  • 1
  • 3.2k

गीतिका के डैड और भाई घर पर आ जाते है तभी गीतिका के डैड बोलते हैं, कहा है गीती ???????तब गीतिका की मॉम बोलती है, जब से आई है तब से अंदर ही बंद है दरवाजा खोल ही नहीं रही है ।उसके बाद गीतिका के डैड गीतिका के कमरे के बाहर खडे हो कर बोलते है, गीति बेटा दरवाजा खोलो ।मगर गीतिका दरवाजा नही खोलती हैं। तब गीतिका के भाई बोलते हैं, देखो गीतिका अगर तुम दरवाजा नही खोलोगी तो मै ये दरवाजा तोड़ दूंगा, इसलिए आराम से बोल रहा हूं कि दरवाजा खोल दो ।तभी गीतिका दरवाजा खोल देती