प्यार बेशुमार - भाग 3

  • 3.1k
  • 1
  • 1.7k

अब आगे,नितिन उसे छोड़ते हुए कार मे आ कर बैठ गया । सीरत अभी भी सदमे मे थी की उसके साथ हो क्या गया ? उसका रोने का दिल कर रहा था ।नितिन ने ड्राइवर को आवाज दी और कार निकलने को कहा । सीरत वही साइड मे फ्रीज़ हो चुकी थी ।कार मे जो लड़की थी उसने नितिन को मुस्कुराते देखा तो कहा, " तुम इतना मुस्कुरा रहे हो और ये क्या था ? "नितिन ने अनजान बनते हुए कहा, " क्या था निशा ?"" जो अभी किया तुमने लीटरली उस लड़की को किस किया वो भी सबके सामने