औचक निरीक्षण से भौचक सब

  • 2.5k
  • 747

ताज़ा व्यंग्य औचक निरीक्षण से भौचक सब यशवंत कोठारी उन्होंने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया मैंने अख़बार में पढ़ा ,भौचक रह गया .मेरी तरह ही बाकि की  दुनिया भी भौचक रह गयी .उनके जाने के बाद मैं उसी कार्यालय में गया सब कुछ सामान्य  चल रहा था ,चाय –पानी समोसा  कचोरी .जिनके रजिस्टर में निशान लगे  थे वे घर चले गए ,जिन के नहीं लगे वे धूप सेंक रहे थे उनका तर्क था जिनको छुट्टी पर भेजा गया था उनके बिना काम नहीं हो सकता ,अब काम कल ही होगा ,मैं वापस आगया . नयी सरकार, नया जोश, अफसर,नेता, मंत्री