प्यार बेशुमार - भाग 2

  • 3k
  • 1
  • 1.7k

अब आगे, अच्छा अच्छा ठीक है , मस्का मारना बंद कर चल रही हू , तुम दोनों के चकर मे किसी दिन टे.... हो जानी है मेरी सीरत ने कोमल को घूरते हुये कहा । ओह माय क्यूटि पाई , आई लव यू , कोमल ने चहकते हुए सीरत के दोनों गालो को खींच कर कहा । आअह्ह्ह........, आई लव यू उस के लिए रख , चले अब , सीरत ने मुँह बना कर कहा । कोमल उसका फेस देख हस पड़ी । सीरत और कोमल दोनों कॉलेज से बाहर आ गयी बाहर आकर कोमल ने