The Mystery of the Blue Eye's - 5

  • 2.1k
  • 894

Welcome.. Readers... Starting....सर्द हवा तेजी से बह रही थी चारों एक दूसरे का हाथ थामे स्नोलैंड में आगे बढ़ रहे थे । हम ऐसी चलते रहे तो कभी इस जगह से नही निकल सकते फ़िज़ा अपने हाथ घुटनो पे रख एक जगह रुक कर बोलती है। उसकी बात सुन सब हा मै सर हिलाते .... ठंड भी बहुत बढ़ गई हमलोग अगर ऐसे घूमते रहे तो हमारा ज़िंदा रहना मुश्किल हो जायेगा जैक अपने कंधे से बैग नीचे रखते हुए बोलता हे। तो हमलोग क्या करे जैक नक्शा देख सकता हैं लेकिन शही दिशा नही बता पा रहा है हम