The Mystery of the Blue Eye's - 4

  • 2.3k
  • 888

दरवाज़ा खुलने साथ एक तेज़ हवा का झोका आता है जिस से सब अपने चहरे पे हाथ रख लेते है कुछ टाइम के लिए ...... ...... अंदर आओ जाबाजओ । सब उस के पिछे पीछे जाने लगे जहा पर चारों ओर बर्फ से ढकी हुई वादीया और बर्फ से ढके बड़े बड़े पेड़ थे । एक अलग की दुनिया था सभी लोग आविस्वाश से आस पास देख रहे थे। फ़िज़ा: ओह god क्या ये हक़ीक़्त है ये स्नोलैंड है यही से होगी तुम्हारी सफर की शुरुवात ...चलते चलते बोलते हुये वो औरत एक गुफा के सामने रूकती है ओर