कामवासना से प्रेम तक - भाग - 4

  • 11k
  • 1
  • 8.5k

जब अजय अपने दफ़्तर आता है, देर हो जाने की वजह से उसका बॉस मुकेश उसे डांटने लगता है और कहता है। मुकेश :- अजय मैं जानता हूं तुम्हारी अभी नई-नई शादी हुई है, पर तुम्हें इस बात का भी ख़्याल रखना होगा कि तुम्हारी अपने काम के प्रति भी जिम्मेदारियां हैं। अजय:- सॉरी सर मैं आइंदा से ध्यान रखूंगा और जल्दी आने की कोशिश करूंगा पहले की तरह। मुकेश:- अजय मुझे ग़लत मत समझना मैं समझ सकता हूं तुम्हारी नई-नई शादी हुई है, बहुत कुछ एडजस्ट करना पड़ रहा होगा।अजय:- सर यह तो है ,पर सर शेफाली बहुत अच्छी