पंचायत वेब सीरीज रिव्यू

  • 3.5k
  • 1.3k

पंचायत वेब सीरीज रिव्यू : बबुआ हमार डीएम बने, सीएम बन्ही ______________________________ यह पंक्तियां हैं मनोज कुमार तिवारी द्वारा गाए भोजपुरी लोक गीत "ओ राजाजी, राजाजी" की । जो तमाम भाषाई बाधाओं को तोड़कर रिकॉर्ड तोड हिट हो गया है । पंचायत वेब सीरीज का यह लोकगीत, जो सोहर का ही रूप है, जिसमें बच्चे को जन्मदिन पर उसे बहुत बड़ा आदमी बनने की कामना की जाती है । आप भी जरूर सुनिए और देखिएगा। सीमित देसी वाद्ययंत्रों ढोलक, बुलबुल तरंग, हारमोनियम, मंजीरे से किस तरह एक रिकार्ड तोड हिट गीत बनाया जा सकता है।  "पंचायत "वेब सीरीज का तीसरा