यादों की अशर्फियाँ - 10. टाईम टेबल की लड़ाई

  • 1.8k
  • 735

वेकेशन के बाद 10. टाईम टेबल की लड़ाई दिवाली की छुट्टियों के बाद फुलगुलाबी ठंडी में स्कूल फिर शुरू हुई। दिवाली के पहले हमारे लिए टीचर्स नए थे क्योंकि हम सेंकेडरी में आ गए थे पर अब हम उनके साथ घुलमिल गए थे। धीरेन सर की मुताबिक कुछ दिनों तक स्टूडेंट्स कम होते है पर धीरे धीरे शिक्षा की रेलगाड़ी पट्टरी पर चढ़ जायेगी। कुछ दिनों बाद हमारा पीरियड का टाईम टेबल आ गया। बार बार किसका पीरियड होगा वह बुक में देखने की दिक्कत होती थी। इसकी जरूरत सबको पड़ती थी स्टूडेंट्स और टीचर्स दोनो को। इस लिए कोई