डेविल सीईओ की स्वीटहार्ट भाग - 1

(66)
  • 21.7k
  • 9
  • 17.2k

ये कहानी है बनारस की रूही की जो अपनी जिंदगी से परेशान हो चुकी है आप उस की जिंदगी में कोई नही बचा जिसे वो अपना कह सके। और दूसरी तरफ है राजवीर सिंघानिया जो है सिंघानिया ग्रुप कंपनी के सीईओ और अंडर वर्ड की दुनिया उन्हे डेविल के नाम से जानती है। राजवीर बहुत ही गुस्सैल स्वभाव का है पर जब राजवीर रूही को देखता है तो देखता ही रह जाता हैं और उस पर अपना दिल हार बैठता है पर अगले ही पल उस से बेहद नफरत करने लगता हैं तो क्या रूही, राजवीर की नफरत से बच पाएगी या फिर रूही, राजवीर की ज़िंदगी बन जायेगी....